श्वेत पुलिस अधिकारी की गोली लगने से रेशर्ड ब्रूक्स की मौत के बाद अमेरिका में प्रदर्शन हुए शुरूया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2020

वाशिंगटन। अटलांटा में श्वेत पुलिस अधिकारी की गोली लगने से एक काले व्यक्ति की मौत होने और कैलिफोर्निया में सिटी हॉल के बाहर एक अन्य काले व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता पाए जाने की घटनाएं सामने आने के बाद सप्ताहांत में नए सिरे से नस्लवाद-विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। रविवार को अटलांटा पुलिस ने घोषणा की कि 27 वर्षीय काले व्यक्ति रेशार्ड ब्रूक्स की शुक्रवार रात को पुलिस की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद आरोपी अधिकारी गेरेट रोल्फे को बर्खास्त कर दिया गया जबकि अन्य अधिकारी डेविन ब्रोस्नैन को प्रशासनिक ड्यूटी में तैनात किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: जर्मनी में अमेरिकी सैनिकों की संख्या में 25 फीसदी से अधिक कटौती करने की ट्रंप की योजना

अटलांटा की मेयर कीशा लांस बॉट्म्स ने शनिवार को पुलिस प्रमुख एरिका शील्ड्स का इस्तीफा स्वीकार करने की घोषणा की। बॉटम्स ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस घातक बल प्रयोग को सही ठहराया जा सकता है।’’ करीब 150 प्रदर्शनकारियों ने वेंडी रेस्तरां के बाहर मार्च निकाला, जहां ब्रूक्स को गोली मारी गई थी। अटलांटा में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब मिनियापोलिस में अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को पुलिस हिरासत में मौत के बाद से अमेरिका में पुलिस बर्बरता और नस्ली भेदभाव के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं। शुक्रवार की इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों ने वेंडी रेस्तरां में आगजनी की। 

इसे भी पढ़ें: फ्लॉयड मौत मामला: पुलिस अधिकारियों के गले में डले कैमरों से खुल सकते हैं घटना के राज

जॉर्जिया जांच ब्यूरो (जीबीआई) के मुताबिक, अटलांटा पुलिस को शिकायत मिली थी कि कार में सो रहे एक व्यक्ति ने रेस्तरां के बाहर सड़क बाधित कर रखी है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी और ब्रूक्स एवं पुलिस के बीच टकराव हुआ। वहीं, कैलिफोर्निया के पामडेल में शनिवार को सैकड़ों लोगों ने 24 वर्षीय काले व्यक्ति रॉबर्ट फुलर की मौत के मामले में जांच की मांग को लेकर रैली निकाली। सिटी हॉल के पास बुधवार को एक पेड़ से फुलर का शव लटकता पाया गया था। प्रदर्शनकारियों ने जहां फुलर का शव मिला था, वहां से लेकर शेरिफ के स्टेशन तक रैली निकाली। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों ने जस्टिस फोर रॉबर्ट फुलर की तख्तियां हाथों में ली हुई थीं। उधर, जर्मनी के बर्लिन में भी रविवार को हजारों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर नस्लवाद, भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ संदेश दिया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत