शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ की धक्कामुक्की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने न्यूज नेशन टीवी चैनल के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया पर कथित तौर पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि चौरसिया (51) ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रदर्शन स्थल पर कुछ लोगों की भीड़ ने उनके साथ मारपीट की और उनका कैमरा छीन लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहीन बाग थाने में धारा 394 (लूट करने में जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना) और 34 (समान मंशा) के तहत एक प्राथामिकी दर्ज की गयी। 

अपने ट्विटर हैंडल पर चौरसिया ने एक मिनट का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह प्रदर्शनकारियों से घिरे हुए नजर आए और उनमें से कुछ ने उनके साथ धक्कामुक्की की। उन लोगों ने चौरसिया को वहां से हटाने का प्रयास किया और उनका माइक भी छीन लिया। वीडियो के अन्य हिस्से में कुछ लोगों को कैमरामैन से कैमरा छीनने का प्रयास करते हुए देखा गया। 

प्रमुख खबरें

मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को ‘भावनात्मक’ Kohli के खिलाफ ‘कड़ा रुख’ अपनाने को कहा

नगर निगमों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पर्याप्त शुल्क लगाने की जरूरत: RBI रिपोर्ट

धनुष पर बुरी तरह भड़कीं नयनतारा, नानुम राउडी धान विवाद ने कानूनी लड़ाई को कैसे जन्म दिया है

विदेशी संपत्ति, आय का खुलासा न करने पर लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना: आयकर विभाग