हाथरस मामले के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम केजरीवाल भी पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2020

नयी दिल्ली। जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों के नेता हाथरस में हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए जुटे हुए हैं। जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल ने कहै कि उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटना हुई, तो दूसरा कहता है कि राजस्थान में भी हो गया। ये क्या बात है? ये तो ग़लत है। उत्तर प्रदेश में क्यों हुए, राजस्थान में भी क्यों हुए, मध्य प्रदेश, मुंबई और दिल्ली में भी क्यों हुए। कहीं किसी का बलात्कार नहीं होना चाहिए। एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। प्रदर्शन स्थल पर पुलिस ने बैरीकेडिंग कर दी है ताकि प्रदर्शनकारियों की आवाजाही को रोका जा सके। जंतर-मंतर पर हाथरस पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने की खातिर इकट्ठा होने वालों में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, अभिनेत्री स्वरा भास्कर, माकपा नेता बृंदा करात और सीताराम येचुरी, आप के नेता सौरभ भारद्वाज शामिल हैं। गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार किया था और मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई जिसके बाद बुधवार की रात को उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया। बहरहाल, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ‘‘परिवार की इच्छा के मुताबिक’’ अंतिम संस्कार किया गया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत