नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक पर भूमिगत पार्किंग निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन, फडणवीस ने किया बड़ा ऐलान

By अभिनय आकाश | Jul 01, 2024

महाराष्ट्र के नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक परिसर में एक भूमिगत पार्किंग स्थल के निर्माण के खिलाफसंविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर के कई अनुयायियों ने प्रदर्शन किया और इस बुनियादी ढांचे को ध्वस्त करने की कोशिश की। हालाँकि, परियोजना को राज्य सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि स्मारक समिति द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार भूमिगत पार्किंग के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Legislative Council election: बीजेपी ने की पांच एमएलसी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, पंकजा मुंडे को मिली जगह

फडणवीस ने कहा कि जनभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। एक बैठक की जाएगी और सभी की राय पर विचार करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। नागपुर पुलिस आयुक्त रविंदर सिंगल ने कहा कि हमने लोगों से आंदोलन रोकने का आग्रह किया और समिति के सदस्यों ने लिखित में दिया कि विरोध रोका जा सकता है क्योंकि भूमिगत पार्किंग का निर्माण तत्काल प्रभाव से रोका जा रहा है। हमने लोगों को तभी रोका जब हमने उन्हें कानून अपने हाथ में लेते देखा। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं क्योंकि निर्माण रोकने के इस फैसले की घोषणा राज्य सरकार ने की है। कोई लाठी नहीं चली है आरोप स्थिति नियंत्रण में है। 

इसे भी पढ़ें: एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी, पेपर लीक को रोकने के लिए नया कानून, फडणवीस ने विधानसभा में दी जानकारी

आंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को दीक्षाभूमि पर अपने हजारों अनुयायियों, मुख्य रूप से दलितों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि भूमिगत पार्किंग के जारी निर्माण कार्य से दीक्षाभूमि स्मारक को क्षति पहुंच सकती है। भूमिगत पार्किंग का निर्माण महाराष्ट्र सरकार द्वारा दीक्षाभूमि स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए शुरू की गई परियोजना का हिस्सा है। 


प्रमुख खबरें

रोबोट के आत्महत्या करने का मामला, क्या वाकई में सुसाइड कर सकते हैं Robot?

Agra Jama Masjid Case: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद अब जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का अनुरोध, HC ने ASI से मांगा जवाब

राहुल गांधी अचानक पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोको पायलटों से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Rishi Sunak को क्यों झेलनी पड़ी इतनी बड़ी हार? क्या रही इसकी वजह, 5 प्वाइंट में जानें