By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2020
नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने बजट में कर छूट के प्रस्ताव पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा है कि देश में सामाजिक सुरक्षा के अभाव में कर छूट बेमानी है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुये कर छूट के दायरे में कटौती करने की घोषणा करते हुये पांच से साढ़े सात लाख रुपये सालाना आय के लिये 20 प्रतिशत कर सीमा को घटाकर 10 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है।
इसे भी पढ़ें: नीतीश का ह्रदय परिवर्तन और PK का खेल हुआ खत्म
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘टैक्स कट की गोली मत दो। कर छूट को बारीकी से देखें। सरकार ने ऐसे देश में जहां सामाजिक सुरक्षा नहीं है, बचत पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि हटा दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘70 प्रतिशत कर छूट वापस ले ली गई है। यह छूट पीपीएफ, एलआईसी और स्वास्थ्य बीमा आदि से पैसे की बचत पर प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलती थी।’’