जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के सहयोगी की संपत्ति जब्त की गई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2024

जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए बृहस्पतिवार को सोपोर इलाके में एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, पुलिस ने बोमई क्षेत्र के रशीदाबाद में आतंकवादियों के एक सहयोगी आमिर राशिद लोन के दो मंजिला मकान को जब्त किया और साथ ही उसकी 15 मरला (4080 वर्ग फीट) जमीन भी जब्त कर ली गई।

उन्होंने कहा कि यह जब्ती गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 25 के तहत सक्षम प्राधिकरण से स्वीकृति प्राप्त करने के बाद की गई। प्रवक्ता ने कहा कि संपत्ति की जब्ती आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों को आर्थिक एवं सैन्य सहायता रोकने के लिए जारी प्रयासों के तहत की गई है।

उन्होंने कहा, यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश देती हैं कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां उन लोगों के खिलाफ अपने प्रयासों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरतेंगी जो शांति और स्थिरता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

मध्यप्रदेश में हिंदू एकता के लिए एक आध्यात्मिक नेता ने 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की

पालतू कुत्ते को पीटने पर व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मेरा आलाकमान इसका जवाब दे सकता है: पंजाब में सक्रिय राजनीति में लौटने पर कांग्रेस नेता सिद्धू

Prabhasakshi NewsRoom: दिग्विजय सिंह ने हिंदू को आतंकवाद से जोड़ा, बेटा जयवर्धन बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होकर बोला- भारत हिंदू राष्ट्र है