ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर ने विधायक के घर के बाहर खाया जहर

FacebookTwitterWhatsapp

By सुयश भट्ट | Oct 26, 2021

ग्वालियर में प्रॉपर्टी डीलर ने विधायक के घर के बाहर खाया जहर

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सुमावाली विधायक अजब सिंह कुशवाहा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने वाले प्रापर्टी डीलर ने विधायक के घर के बाहर जहर खा लिया।पीड़ित को ग्वालियर के जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:खाद की कमी को लेकर किसानों ने दिया रेलवे ट्रैक पर धरना, लगाए सरकार के खिलाफ नारे 

दरअसल पीड़ित की पत्नी ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर कुछ भी अनहोनी हुई तो वह विधायक के घर के बाहर आत्महत्या कर लेगी। वहीं तहसीलदार शरद पाठक सुबह अस्पताल पहुंचे और प्रापर्टी डीलर के बयान दर्ज किए। हालांकि मामला विधायक का है इसलिए तहसीलदार ने विधायक का नाम लेने से परहेज किया।

आपको बता दें कि डीडी नगर के प्रॉपर्टी डीलर सीताराम शर्मा ने ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र स्थित ग्राम विक्रमपुर और सोहनपुर में सरकारी जमीन पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

इसे भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकायुक्त में दर्ज करवाई बीजेपी के नेताओं के खिलाफ शिकायत, लगाए गंभीर आरोप 

सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग का मामला सामने आने के बाद सीताराम से प्लॉट लेने वाले लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया। सीताराम सोमवार को विधायक के आवास पर पैसे मांगने पहुंचे। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद सीताराम ने सल्फास की गोलियां खा लीं।

पीड़िता की पत्नी ने अपने बयान में कहा कि विधायक ने उनके पति से 1 करोड़ 86 लाख रुपये ठगे हैं। जिसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए। प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त रवींद्र भदौरिया ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई में देरी का गंभीर आरोप लगाया है। रवींद्र भदौरिया ने कहा कि यदि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जाती तो यह घटना टल सकती थी।

प्रमुख खबरें

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, क्या है ताजा अपडेट?

अपने खिलाफ उठी आवाज नहीं आई पसंद, अब गाजा के ही लोगों को मारने लगा हमास, 6 लोगों उतारा मौत के घाट

Flowers Valleys: धरती पर देखना चाहते हैं स्वर्ग तो पार्टनर के साथ करें इन फूलों की घाटियों का दीदार, हर पल होगा यादगार

Ex Girlfriend की मौत के एक महीने बाद मीडिया के सामने आंसू बहा रहा ये एक्टर, नाबालिक लड़की के साथ एक साल किया कांड, फिर छोड़ा?