By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2021
लंदन। अपने जमाने के मशहूर सलामी बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट को लगता है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन के रिकार्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं। श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 30 वर्षीय रूट ने चार पारियों में 106.50 की औसत से 426 रन बनाये। उनका उच्चतम स्कोर 228 रन रहा। इंग्लैंड ने यह श्रृंखला 2-0 से जीती। रूट की टीम अब पांच फरवरी से भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। वह इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। वह दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं। बॉयकॉट ने ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘डेविड गॉवर, केविन पीटरसन और मुझसे अधिक रन बनाकर इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने की बात भूल जाओ। जो रूट में 200 टेस्ट मैच खेलने और यहां तक कि सचिन तेंदुलकर से अधिक रन बनाने की क्षमता है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘रूट अभी 30 साल के हैं और वह अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 8249 रन बना चुके हैं। अगर वह गंभीर रूप से चोटिल नहीं होते हैं तो फिर ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे वह तेंदुलकर के 15921 रन के टेस्ट रिकार्ड को नहीं तोड़ सकते।’’ बॉयकॉट हालांकि नहीं चाहते कि रूट की तुलना बीते जमाने के दिग्गजों से की जाए। उन्होंने कहा कि उनका आकलन उनके समकालीनों के प्रदर्शन के अनुसार ही किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘उनके समकालीन जैसे कि विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो अधिक से अधिक रन बना सकते हैं। हमें रूट की बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहिए और पूर्व के दिग्गजों के साथ नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों के साथ ही उनका आकलन करना चाहिए।