जाति आधारित विभाजन और भेदभाव के खिलाफ थे ज्योतिबा फुले

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2018

जाति आधारित विभाजन और भेदभाव के खिलाफ थे ज्योतिबा फुले

महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल, 1827 को पुणे में हुआ था। उन्होंने स्त्री शिक्षा और स्त्रियों के उत्थान के लिए काफी कार्य किये। उनका असली नाम ज्योतिराव गोविंदराव फुले था। वह 19वीं सदी के एक बड़े समाज सुधारक, सक्रिय प्रतिभागी तथा विचारक थे। ज्‍योतिबा फुले भारतीय समाज में प्रचलित जाति आधारित विभाजन और भेदभाव के खिलाफ थे।

उन्‍होंने विधवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए काफी काम किया। उन्होंने इसके साथ ही किसानों की हालत सुधारने और उनके कल्याण के लिए भी काफी प्रयास किये। स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए ज्योतिबा ने 1854 में एक स्कूल खोला। यह इस काम के लिए देश में पहला विद्यालय था। लड़कियों को पढ़ाने के लिए अध्यापिका नहीं मिली तो उन्होंने कुछ दिन स्वयं यह काम करके अपनी पत्नी सावित्री को इस योग्य बना दिया। उच्च वर्ग के लोगों ने आरंभ से ही उनके काम में बाधा डालने की चेष्टा की, किंतु जब फुले आगे बढ़ते ही गए तो उनके पिता पर दबाव डालकर पति-पत्नी को घर से निकलवा दिया इससे कुछ समय के लिए उनका काम रुका अवश्य, पर शीघ्र ही उन्होंने एक के बाद एक बालिकाओं के तीन स्कूल खोल दिए।

 

24 सितंबर 1873 को दलितों और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिबा ने ‘सत्यशोधक समाज’ स्थापित किया। उनकी समाजसेवा देखकर 1888 ई. में मुंबई की एक विशाल सभा में उन्हें ‘महात्मा’ की उपाधि दी गयी। ज्योतिबा ने ब्राह्मण-पुरोहित के बिना ही विवाह-संस्कार आरंभ कराया और इसे मुंबई हाईकोर्ट से भी मान्यता मिली। वे बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के समर्थक थे।

 

उनके आयुष्य में महत्वपूर्ण बदलाव तब आया जब उनके मुस्लिम तथा इसाई पड़ोसियों ने उनकी अपार बुद्धिमत्ता को पहचानते हुए ज्योतिराव के पिता को ज्योतिराव को वहां के स्थानिक 'स्कोटीश मिशुनस हाई स्कूल' में भर्ती करने के लिए राजी किया। 

 

अछूतोद्धार के लिए ज्योतिबा ने उनके अछूत बच्चों को अपने घर पर पाला और अपने घर की पानी की टंकी उनके लिए खोल दी। परिणामस्वरूप उन्हें जाति से बहिष्कृत कर दिया गया। समाज सेवा के कार्यों से उनकी बढ़ती ख्याति देखकर प्रतिक्रियावादियों ने एक बार दो हत्यारों को उन्हें मारने के लिए तैयार किया था, पर वे ज्योतिबा की समाजसेवा देखकर उनके शिष्य बन गए।

 

दलितों और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिबा ने 'सत्यशोधक समाज' स्थापित किया। उनकी समाजसेवा देखकर 1888 ई. में मुंबई की एक विशाल सभा में उन्हें 'महात्मा' की उपाधि दी। वह बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के समर्थक थे।

प्रमुख खबरें

उच्च न्यायालय ने गोद लेने की लंबी प्रतीक्षा अवधि का स्वतः संज्ञान लिया, अधिकारियों से जवाब मांगा

कोई मिलिट्री एक्शन किया तो...लापता पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर सामने आया, भारत को दी गीदड़भभकी

मथुरा में विदेशी ने एयर गन से 2 दर्जन से ज़्यादा बंदरों को उतारा मौत के घाट, सनकी की हरकत से हिली कृष्ण नगरी, लोग परेशान

इंग्लैंड दौरे पर Jasprit Bumrah नहीं होंगे टीम के उपकप्तान, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी