सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे निर्माता विजय शेखर, कहा- बॉलीवुड को करूंगा नंगा

By रेनू तिवारी | Jun 19, 2020

बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में शानदार पारी खेली। अपनी खूबसूरत अदाकारी से सुशांत ने कई किरदार में रंग भरकर उन्हें पर्दे पर जिंदा कर दिया। सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारे का अचानक दुनिया से यूं चले जाना किसी बड़े सदमें से कम नहीं। 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत को उनके बांद्रा वाले घर पर मृत पाया गया। सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके घर पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया। पुलिस जांच हो रही हैं। सुशांत की मौत किस कारण हुई हैं ये अभी जांच का विषय हैं। फिलहाल कथित तौर पर यह कहा जा रहा हैं क सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की हैं। वहीं परिवार और दोस्तों का यह कहना हैं कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते। 

 इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत के मामले में करण जौहर, सलमान खान, संजय लीला भंसाली समेत 8 हस्तियों पर चलेगा मुकदमा

अभी सुशांत सिंह राजरपूत की मौत को एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि सुशांत की मौत पर फिल्म बनाने की भी खबरें या रही हैं। बॉलीवुड निर्माता विजय शेयर ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी हैं। सुशांत की मौत का केस अभी हत्या या आत्महत्या के बीच अटका हैं ऐसे में विजय शेखन ने भी फिल्म का टाइटल- Suicide or Murder है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत के पीछे का कारण खंगाल रही है मुंबई पुलिस! दोस्तों सहित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज 

विजय शेखर ने एक बातचीत के दौरान बताया की वह सुशांत की मौत से अंदर तक हिल गये हैं। ऐसे में वह बॉलीवुड से भी काफी खफा हैं। उन्होंने कहा ये बात कड़वी है लेकिन सच है कि बॉलीवुड एक बहुत बड़ा दल-दल है। जिसमें कोई फंस जाए तो निककलना मुश्किल है। ये दलदल केवल कुछ लोगों द्वारा बनाया गया हैं।  फिल्म इस लिए बनाउंगा ताकि बॉलीवुड में जिस तरह का बड़े स्टार और निर्माताओं की मॉनोपॉली हैं उसे खत्म किया जा सकें। निर्माता ने कहा कि मैं अपनी फिल्म में बॉलीवुड को 100 प्रतिशत नंगा कर दूंगा।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत