1 जून से MP में शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, शिवराज बोले- हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते

By अंकित सिंह | May 22, 2021

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस की स्थिति पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान शिवराज ने कहा कि अब हम कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की स्थिति में आ गए हैं। हमारा पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे आ गया है, रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और 90% के ऊपर पहुंच गया है। हम पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते हैं। हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना को समय रहते हमें पहचानना और इसका इलाज प्रारंभ कर देना है। जांच और इलाज में विलंब होने पर ही यह घातक होता है, अत: हमें देर नहीं होने देनी है, ताकि अब कोई मृत्यु इससे न हो। 'किल कोरोना अभियान' चल रहा है और अधिकांश जिलों में 80% से अधिक सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि COVID19 का एक भी केस बचने न पाये।  

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर

गढ़चिरौली में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

Jamia Millia Islamia में हिंदुओं का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन? रिपोर्ट में हुए खुलासों से चकरा जाएगा सिर, विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आया

कांग्रेस के दबदबे वाली Solapur City Central विधानसभा सीट पर भाजपा की कड़ी नजर, पार्टी ने Devendra Kothe को चुनावी समर में उतारा