तले-भुने खाने की वजह से हो रही है ब्लोटिंग की समस्या, इन उपाय से करें कम

By एकता | Oct 27, 2022

सारी बीमारियाँ पेट से ही शुरू होती हैं, दशकों पहले कही गई यह कहावत आज के समय में लोगों की खाने-पीने की बिगड़ी आदतों पर एकदम फिट बैठती है। मौजूदा समय में लोग घर की बजाय बाहर का तला-भुना खाना ज्यादा खाते हैं, जो उनके पाचन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करता है। पाचन तंत्र ख़राब होने की वजह से लोगों को ब्लोटिंग, पेट दर्द, पेट फूलना, पेट में ऐंठन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ब्लोटिंग की छोटी समस्या आगे जाकर गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। इसलिए समय पर इनका इलाज करना बेहद जरुरी है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग दवाइयों का सहारा लेते हैं, जो कई बार फायदा देने की बजाय नुकसान करने लगती है। अगर आपको ब्लोटिंग की समस्या हो रही है और दवाइयों का कोई असर नहीं दिख रहा है तो नीचे बताएं गए उपायों को आजमाकर देखें, आप को यकीनन इस समस्या से राहत मिलेगी।

 

इसे भी पढ़ें: इन चीजों का सेवन लिवर के लिए है फायदेमंद, डाइट में करें शामिल


ब्लोटिंग होने के लक्षण

- बार-बार डकार आना

- पेट में दर्द होना

- उल्टी आना

- खाना खाते ही पेट भरा-भरा लगना

 

इसे भी पढ़ें: किशमिश और शहद का सेवन पुरुषों की यौन दुर्बलता को दूर करने में है मददगार


ब्लोटिंग की समस्या से राहत के लिए आजमाएं ये उपाय

भरपूर नींद लें- आमतौर पर सही समय पर नहीं सोने और उठने की वजह से ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है। कम सोना पेट की परेशानियों को बढ़ा सकता है, इसलिए पूरी नींद लेना बेहद जरुरी है।


शरीर को हाइड्रेट रखें- अगर आप बाहर का तला-भुना खाना ज्यादा खा रहे हैं तो आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। डिहाइड्रेशन की वजह से भी ब्लोटिंग हो सकती है, इसलिए खाने के साथ पानी और जूस पीते रहें।


फलों का सेवन करें- तला भुना खाने की वजह से अगर आपको ब्लोटिंग की समस्या हो रही है तो फलों का सेवन करें। फलों का सेवन करने से ब्लोटिंग के साथ-साथ पेट की अन्य समस्याओं से भी आपको राहत मिल सकती है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा