Pro-Khalistan कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह के चाचा और चालक ने किया आत्मसमर्पण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2023

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह के चाचा और चालक ने जालंधर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि सिंह की तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और चालक हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि सिंह की तलाश अब भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand में H3N2 इन्फ्लूएंजा के दो मरीज मिले, कोविड मरीजों की संख्या पांच हुई

राज्य पुलिस अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है। अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने ‘फ्लैग मार्च’ किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया। पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। जालंधर जिले में सिंह के काफिले को रोके जाने के बाद वह वहां से भाग निकला था।

प्रमुख खबरें

हैदराबाद पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी गिरोहों पर शिकंजा कसा, 23 गिरफ्तार

IND vs ENG: भारत वर्सेस इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल, जानें मैच टाइमिंग और वेन्यू की पूरी जानकारी

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ मेले का आध्यात्मिक एवं आर्थिक महत्व

दर्द के लिए जबरदस्त है यह आयुर्वेदिक उपाय, गर्म पानी में डालें ये चींजे औ पी जाए, दर्द होगा दूर