ईरान में व्यापक प्रदर्शनों के बीच सरकार समर्थक रैलियां आयोजित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2022

ईरान में नैतिकता पुलिस द्वारा पकड़ी गई एक युवती की मौत को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के लगभग एक सप्ताह बाद शुक्रवार को पूरे देश में अधिकारियों के समर्थन में प्रदर्शन किए गए। राजधानी तेहरान में एक रैली में कुछ हज़ार लोग शामिल हुए जहां उन्होंने ईरानी झंडे लहराए और अन्य शहरों में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए। सरकार ने दावा किया कि समर्थन में प्रदर्शन स्वतःस्फूर्त था। पिछले दिनों व्यापक विरोध प्रदर्शनों के दौरान भी इसी तरह की रैलियां आयोजित की गईं।

सरकारी मीडिया के अनुसार, सरकार समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका और इज़राइल के खिलाफ नारे लगाए। यह सरकार के इस रुख को दर्शाता है कि अन्य देश ईरान में अशांति भड़का रहे हैं। इस बीच, सरकारी टेलीविजन चैनल ने संकेत दिया कि इस सप्ताह की अशांति में मरने वालों की संख्या 26 तक हो सकती है। पूरे ईरान में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई है। ईरान ने इंटरनेट तक पहुंच को भी बाधित कर दिया है।

रैलियों के आयोजन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया मंचों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकारी टेलीविजन पर एक समाचारवाचक ने बृहस्पतिवार देर रात कहा कि 22 वर्षीय महसा अमिनी के अंतिम संस्कार के पश्चात पिछले शनिवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद से 26 प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी मारे गए हैं।

उन्होंने कहा कि आधिकारिक आंकड़े बाद में जारी किए जाएंगे, लेकिन बीते समय में हुईं घटनाओं में ईरान सरकार ने मरने वालों की संख्या आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है। सरकारी और अर्ध-सरकारी मीडिया के बयानों के आधार पर द एसोसिएटेड प्रेस के एक आंकड़े के अनुसार हिंसा में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं। हाल ही में, काज़्विन के डिप्टी गवर्नर अबोलहसन कबीरी ने कहा था कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत के दो शहरों में हुई हिंसा में एक आम नागरिक और अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर

Maharashtra: महायुति की हैट्रिक जीत पर एकनाथ शिंदे की नजर, बोले- पिक्चर अभी बाकी है

अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू हो जाएगी: सुक्खू