प्रियंका ने कसा सीतारमण पर तंज, बोलीं- सीतारमण ने आखिरकार मान लिया कि देश में मंदी है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने औद्योगिक उत्पादन में गिरावट एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान को लेकर बुधवार को यह कह कर कटाक्ष किया कि  ओला-उबर और फ़िल्म हिट होने की थ्योरी  के नाकाम होने के बाद सीतारमण ने आखिरकार मान लिया कि देश में मंदी है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा,  ओला-उबर थ्योरी और फिल्म हिट होने की थ्योरी के बुरी तरह से फ़्लॉप होने के बाद अब सरकार की वित्त मंत्री ने मंदी के बारे में क़बूलनामा दिया है। कल पहली बार उनको लगा कि मंदी है। 

इसे भी पढ़ें: सीआरपीएफ ने सोनिया, राहुल और प्रियंका की सुरक्षा का जिम्मा संभाला

उन्होंने तंज कसते हुए कहा,  चलिए जब जागे तभी सवेरा। दरअसल, हाल ही में सीतारमण ने कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान में कुछ चुनौतियों का सामना कर रही है।प्रियंका का तंज सीतारमण के साथ साथ केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के कथित बयान को लेकर भी है। कुछ महीने पहले सीतारमण ने कथित तौर पर कहा था कि वाहनों की बिक्री में गिरावट की एक वजह नौजवानों की ओर से ओला एवं ऊबर जैसी कैब सेवाओं के उपयोग को महत्व देना भी है। इसी तरह प्रसाद ने कुछ फिल्मों के कारोबार का हवाला देते हुए हाल ही में कथित तौर पर कहा था कि अगर देश में मंदी होती तो क्या ये फिल्में करोड़ों का कारोबार करतीं। हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद उन्होंने अपना यह बयान वापस ले लिया था।

प्रमुख खबरें

मौजूदा फॉर्म के आधार पर विश्व चैम्पियनशिप में डिंग के खिलाफ गुकेश जीत के दावेदार : Carlsen

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री, Dolly Chaiwala को मिलेगा चांस? यहां जानें सच

संजू सैमसन के पिता ने लगाए धोनी, रोहित, विराट और द्रविड़ पर आरोप, पूर्व दिग्गज ने दिया ये जवाब

Cristiano Ronaldo के दो गोल से पुर्तगाल की बड़ी जीत, रोमानिया और कोसोवो का मैच रद्द