By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2017
न्यूयार्क। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं रॉबर्ट डी नीरो, व्हूपी गोल्डबर्ग और फिल्म निर्माता एवं ट्रिबेका फिल्म समारोह की आयोजक जेन ट्रिबेका के साथ समय व्यतीत किया। 34 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है जिसमें वह वर्ष 2017 के फिल्म पुरस्कार समारोह से पहले इन लोगों के साथ नजर आ रही हैं।
प्रियंका ने फोटो साझा करते हुए लिखा है, ‘‘दिग्गजों के साथ एक दोपहर। व्हूपी गोल्डबर्ग, जेन ट्रिबेका, रॉबर्ट डी नीरो को रचनात्मकता और प्रेरणा के 16 वर्षों पर बधाई। मुझे शामिल करने का शुक्रिया।’’ ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री प्रियंका 12 दिन तक चलने वाले इस सालाना फिल्म समारोह के जूरी सदस्यों में से एक हैं।