प्रियंका चोपड़ा मामले में भी हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, यूएन ने लगाई फटकार

By रेनू तिवारी | Aug 23, 2019

पाकिस्तान के दिन काफी खराब चल रहे हैं, वह जिस भी मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश करता है उसे मुंह की खानी पड़ती है। पहले तो कश्मीर मुद्दे को लेकर बवाल करने पर यूएन ने फटकार लगाई और अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के ट्वीट मामले में भी उसे निराशा हाथ लगी। दरअसल पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ यूएन में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि भारत की वायु सेना ने जब पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी तब प्रियंका ने अपने ट्वीटर पर 'जय हिंद' लिख कर भारतीय एयर फोर्स के बधाई दी थी। पाकिस्तान को प्रियंका के इस ट्वीट पर आपत्ति हुआ क्योंकि प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर है और दुनिया में शांति की अपील करती हैं। अब ऐसे में उन्होंने अपनी व्यक्तिगत भावना कैसे जाहिर कर दी इस पर पाकिस्तान को आपत्ति थी।

इसे भी पढ़ें: रणवीर सिंह का ड्रेसिंग सेंस डिजाइनरों ने नहीं बिगाड़ा, इस वजह से पहनते हैं अतरंगी कपड़े

पाकिस्तान की इस लिखित शिकायत पर यूएन ने जवाब देते हुए पाकिस्तान से कहा कि 'जब यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर अपनी व्यक्तिगत क्षमता में बोलते हैं, तब उनके पास उन मुद्दों पर बोलने का अधिकार होता है, जिनमें उन्हें दिलचस्पी है या चिंता करते हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने आगे कहा कि गुडविल एम्बेसडर के व्यक्तिगत विचार या काम यूनिसेफ के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, 'गुडविल एम्बेसडर यूनिसेफ की ओर से बोलते हैं, तब हम उनसे यूनिसेफ के साक्ष्य आधारित निष्पक्ष पक्ष को रखने की अपेक्षा करते हैं।' 

इसे भी पढ़ें: ''कुछ कुछ होता है'' के लिये शबाना आज़ामी ने क्यों लगाई थी करन जौहर को झाड़?

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा को जब इस मुद्दे पर पाकिस्तान में ट्रोल किया जा रहा था तो भारतीय सिनेमा के कई सितारों में प्रियंका चोपड़ा का सपोर्ट किया था। कंगना ने प्रियंका का समर्थन किया है। कंगना रनौत ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'यह बिल्कुल आसान नहीं होता है। जब आप अपनी ड्यूटी और इमोशन्स के बीच फंस कर रह जाते हैं। यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर के तौर पर भले ही आप अपने आपको एक देश तक सीमित न रख सको लेकिन हम कितनी बार अपनी दिनचर्या में दिमाग की बजाय दिल से काम लेते है?'

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत