श्रमिक ट्रेनों में 80 मजदूरों की मौत को लेकर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, कहा- रेल मंत्रालय का बयान स्तब्ध कर देने वाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘कमजोर लोग रेल यात्रा नहीं करें’ संबधी रेलवे मंत्रालय के बयान को स्तब्ध करने वाला करार दिया और कहा कि यह वक्त प्रवासियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का है। कांग्रेस महासचिव ने एक समाचार को भी रेखांकित किया जिसमें दावा किया गया था कि आरपीएफ के आंकड़ों के अनुसार ट्रेन यात्रा के दौरान 80 मजदूरों की मौत हो गई है। वाड्रा ने ट्वीट किया,‘‘श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मौत हो गई है। चालीस प्रतिशत ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनें रास्ता भटक गई हैं। कई स्थानों पर यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार की तस्वीरें सामने आई हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: लल्लू के खिलाफ कार्रवाई भाजपा सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता का परिचायक: राहुल

उन्होंने कहा,‘‘इन सब के बीच रेल मंत्रालय की यह टिप्पणी कि जो लोग कमजोर हैं उन्हें रेल यात्रा नहीं करनी चाहिए,स्तब्ध करने वाली हैं। मजदूरों की पहले ही दिन से अनदेखी की गई, जबकि इस वक्त उनके साथ सबसे ज्यादा संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए था।’’ गौरतलब है कि भीषण गर्मी, भूख और पानी की कमी प्रवासी मज़दूरों की समस्याओं को और बढ़ा रहे हैं।25 मई से नौ यात्री श्रमिक विशेष ट्रेनों में मृत पाए गए हैं और इनमें एक महिला भी शामिल है। बिहार में एक रेलवे प्लेटफार्म पर अपनी मां को उठाने की कोशिश कर रहे बच्चे कीझकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई थी।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा