हम उनके साथ खड़े हैं…स्वाति मालीवाल को लेकर आया प्रियंका गांधी का बयान

By अभिनय आकाश | May 16, 2024

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी अत्याचार के खिलाफ महिलाओं के साथ खड़ी है। रायबरेली में प्रचार अभियान के दौरान एएनआई से बात करते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर कहीं भी किसी महिला के साथ कोई अत्याचार होता है, तो हम उस महिला के साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी हूं - चाहे वे किसी भी पार्टी से हों। दूसरी बात, आप इस पर चर्चा करेगी।स्वयं और निर्णय लेना उन पर निर्भर है। इससे पहले, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा था कि स्वाति मालीवाल एक मजबूत महिला हैं जो आगे आएंगी और इस मुद्दे पर कानूनी रास्ता अपनाएंगी।

इसे भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल को लेकर अखिलेश के बयान पर भड़की मायावती

'राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में आप नेता संजय सिंह जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह पुष्टि हो गई है कि सीएम आवास में स्वाति मालीवाल जी के साथ कुछ अप्रिय घटना घटी है और उनकी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है। अलका लांबा ने कहा कि मालीवाल एक मजबूत और जागरूक महिला हैं, मुझे विश्वास है कि वह आगे आएंगी और कानूनी रास्ता अपनाएंगी और न्याय के लिए लड़ेंगी।

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal assault incident: केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, NCW ने भेजा समन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली में आप सांसद स्वाति मेलवाल के आवास पर पहुंचे। उनके साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार ने मारपीट की थी। इससे पहले खबर आई थी कि राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को तलब किया है, जिन पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट का आरोप है।  

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी