स्मृति ईरानी जूते बांटकर अमेठी का अपमान कर रही हैं: प्रियंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019

अमेठी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कहा कि अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नीचा दिखाने के लिये यहां लोगों को जूते बांटकर अमेठी का अपमान किया है। प्रियंका ने फुरसतगंज चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि स्मृति जनता से झूठ कह रही हैं कि राहुल अमेठी नहीं आते। यहां के लोगों को सारी सच्चाई पता है। जनता यह भी जानती है कि किसके दिल में अमेठी है और किसके दिल में नहीं। चुनाव में बहुत से बाहरी लोग आ गये हैं।

इसे भी पढ़ें: राहुल कहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ने में खुशी होगी: प्रियंका गांधी

उन्होंने कहा  स्मृति ईरानी ने लोगों को जूते बांटे, यह कहने के लिये कि अमेठी के लोगों के पास जूते भी नहीं हैं पहनने के लिये। वह सोच रही हैं कि ऐसा करके वह राहुल जी का अपमान कर रही हैं। सच तो यह है कि वह अमेठी का अपमान कर रही हैं। अमेठी और रायबरेली की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी।  प्रियंका ने कहा  आप इनको सिखाइये कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगते। भीख मांगना है तो वो लोग खुद आपसे वोटों की भीख मांगें।  

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- देश में कभी इतना कमजोर प्रधानमंत्री नहीं रहा

मालूम हो कि स्मृति ने हाल में अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में एक जनसभा में कथित तौर पर कहा था कि बरौलिया गांव के प्रधान जब उनसे मिलने के लिये दिल्ली गये थे तो उनके पैरों में ठीक से चप्पल भी नहीं थी। ‘‘तब मैंने उसकी व्यवस्था करायी थी और गांव के विकास के लिये 16 करोड़ रुपये दिलवाये थे।’’ 

प्रमुख खबरें

Bengaluru के टेक एक्सपर्ट का LinkedIn post हुआ वायरल, टॉक्सिक वर्क एनवायरमेंट पर किया कमेंट

Germany में भयानक हमला, मचा मौत का तांडव, Video दिल दहला देगा

आंबेडकर मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ खुलकर उतरे माया-ममता, BSP का 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन, TMC 23 को करेगी राज्यव्यापी प्रदर्शन

Ukraine ने रूस पर कर दिया 9/11 जैसा अटैक, 2 इमारतों से टकराए ड्रोन