प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा ने की शादी, सब्यसाची के लहंगे में अब तक की सबसे सुंदर दुल्हन लगी

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 14, 2024

परिणीति चोपड़ा के बाद प्रियंका चोपड़ा की एक और बहन अब सिंगल से मिंगल हो चुकी हैं। प्रियंका की कजिन सिस्टर ने मीरा चोपड़ा भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। बीती मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल से शादी कर उन्हें अपना हमसफर बना लिया है। दरअसल, मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल ने शादी के बंधन में बंधने के लिए जयपुर में मौजूद ब्यूना विस्टा लक्जरी गार्डन स्पा रिसॉर्ट को चुना था, यहां पर कपल ने अपने परिवार और खास फ्रेंड्स के सामने सात फेरे लिए। वहीं मीरा का ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है।

सब्यसाची ने लहंगा किया डिजाइन

मीरा चोपड़ा ने भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची के कलेक्शन से सुर्ख लाल रंग ब्राइडल लहंगा में आई नजर, जो कि अभिनेत्री की सुंदरता पर चार-चांद लगा रही हैं। इस लहंगे में हाथ के द्वारा काम किया गया है, जिसे सजाने के लिए डबकी जरी और जरदोजी का प्रयोग किया गया। लहंगे की बात करें, तो इसमें फ्लोरल एम्ब्रोइडरी की गई थी, जिसकी एक-एक कली को पूरी तरह हाथ से सजाया गया है। इसमें हेमलाइन में चेक डिटेलिंग के साथ छोटे-छोटे फूलों को उकेरा गया है।

कमर बेल्ट ने खींची सबकी नजर

मीरा चोपड़ा का लहंगा बहुत ही सुंदर लग रहा है, जो एक आकर्षण केंद्र बन गया है। वहीं इस लहंगे में एक चीज और थी, जिस पर हर किसी की नजर गई। वो है सब्यसाची की बेल्ट, इसमें मीरा ने अपना दुपट्टा कैरी किया है। इस रेड कलर की बेल्ट में सब्यसाची का लोगो यानी कि गोल्ड मेड शेर बना हुआ था, जो सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींच रहा था।

हेवी जूलरी में काफी सुंदर लगी मीरा चोपड़ा

मीरा चोपड़ा रेड लहंगे के साथ बिब नेकलेस पहना था। जिसमें गोल्ड-कुंदन, पोल्की और एमरल्ड का सुंदर वर्क था। नेकलेस के साथ-साथ मैचिंग झुमके और नथ भी पहनी थी, जो उनके लुक को काफी शानदार बना रहा था। मीरा ने कलीरे भी काफी हेवी वियर किए है। वहीं उनका ब्राइडल लुक बहुत ही सेटल मेकअप के साथ किया गया है, जिसमें उनके फीचर्स काफी अच्छे लग रहे है।

प्रमुख खबरें

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी और सपा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस