Priyanka Chopra का खुलासा, इस बड़ी फिल्म के लिए ली थी नसीरुद्दीन शाह से एक्टिंग की क्लास

By रेनू तिवारी | Nov 10, 2023

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए भारत में थीं, जहां उन्होंने अपने अभिनय विकल्पों, अपने करियर के अलावा अन्य चीजों के बारे में बात की। प्रियंका ने रस्किन बॉन्ड की कहानी सुज़ैन सेवेन हस्बैंड्स पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म सात खून माफ़ के निर्माण के बारे में भी जानकारी दी। फिल्म में प्रियंका के अलावा जॉन अब्राहम, इरफान खान, नील नितिन मुकेश, विवान शाह जैसे कई कलाकार शामिल थे।

 

इसे भी पढ़ें: Salman Khan की Tiger 3 ने एडवांस बुकिंग में कमाए 10 करोड़ रुपये, जबरदस्त ओपनिंग के लिए तैयार फिल्म


अभिनेत्री ने साझा किया कि उन्होंने न केवल दस दिनों के लिए नसीरुद्दीन शाह से अभिनय की कक्षाएं लीं, बल्कि अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर से अभिनय की सलाह भी ली। प्रियंका ने कहा, "मैंने उनसे पूछा, 'क्या आप कृपया मेरे साथ स्क्रिप्ट पर काम कर सकते हैं?' उन्होंने कहा, 'आपको किस काम की ज़रूरत है?' मैंने कहा, 'मुझे बताओ कि मुझे क्या विकल्प चुनना चाहिए।' यह एक बहुत ही जटिल चरित्र है।' उन्होंने कहा कि आपको जो भी उत्तर चाहिए वह आपकी स्क्रिप्ट में है।'


चैट के दौरान, प्रियंका ने यह भी साझा किया कि कैसे लोगों ने उन्हें फैशन जैसी 'महिला-उन्मुख' फिल्में न करने की सलाह दी थी: "लेकिन मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था। मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई। मधुर जिस बारे में बात कर रहे थे वह मुझे पसंद आया।"

 

इसे भी पढ़ें: Watch Video | BHU में Deepika Padukone के अफेयर्स का बनाया गया मजाक, दिखाई गयी पर्सनल क्लिप्स


काम के मोर्चे पर, प्रियंका फिलहाल फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म जी ले जरा का इंतजार कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी, लव अगेन में देखा गया था।


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी