कभी Body Shaming का हुई थी शिकार, आज अपनी Strong Personality के लिए जानी जाती हैं Priyanka Chahar Choudhary

By एकता | Sep 29, 2023

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' से मशहूर हुईं टीवी अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी का हाल ही में नया गाना 'जोहराजबीं' रिलीज हुआ है। इस गाने की वजह से अभिनेत्री कई दिनों से इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन सब के बीच प्रियंका ने अपने करियर पर बात की है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि करियर के शुरूआती दिनों में उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था, जिसकी वजह से उनका आत्मविश्वास डगमगा गया था।

 

इसे भी पढ़ें: लोग इन्हें देखते हैं और सच मान लेते हैं.... Viral हुईं Morphed तस्वीरों पर Janhvi Kapoor ने की बात, AI को लेकर जाहिर की चिंता


सीरियल 'उडारिया' से लोगों की नजरों में आयीं प्रियंका चाहर चौधरी ने बताया कि राजस्थान जैसे एक छोटे शहर से निकलकर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी पहचान बनाना उनके लिए आसान नहीं था। अभिनेत्री ने कहा, 'जब मैंने मुंबई में शिफ्ट किया तो माइंड में बहुत क्लियर था कि शहर में अकेले रहना है और सपनों को पूरा करना है। इसलिए मैंने अपनी आजादी को कभी मिसयूज नहीं किया। क्योंकि जब आप इस शहर में ग्लैमर देखते हो तो अपनी जमीन को खोने लगते हो। इसलिए मेरा फोकस बहुत क्लियर था कि काम करना है। टचवुड मुझे बहुत ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा। शायद मैं बहुत फोकस और मेहनती थी और भगवान मुझे मौके देता गया।'

 

इसे भी पढ़ें: Wedding Video । मैं तेरी हो गयी माही, मैं तेरे संग जुड़ गई.... कुछ इस तरह Parineeti Chopra ने किया Raghav Chadha के लिए अपने प्यार का इजहार


अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मुझे बहुत सारे रिजेक्शन झेलने पड़े। मैंने हर चीज के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन कभी रिप्लाई नहीं मिलता था। मैं लगातार कहती रहती थी यार कॉल क्यों नहीं करते, मुझे अहसास हुआ कि मैं उस वक्त मैच्योर एक्टर नहीं थी और एक्टिंग के बारे में कुछ नहीं जानती थी। कुछ सालों में मैंने सीखा और अपने ऊपर काम किया। रिजेक्शन बहुत जरूरी होते हैं, ये आपको दूसरा इंसान बना देते हैं। मेरे लिए रिजेक्शन और फेलियर कोई बड़ी बात नहीं है, मैं हर समय हर चीज के लिए तैयार रहती हूं।'

प्रमुख खबरें

Vinoba Bhave Death Anniversary: गांधीवादी होकर भी राजनीति से दूर रहे विनोबा भावे, भूदान आंदोलन में दिया था अहम योगदान

महाराष्ट्र : स्कूलों को चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों के आधार पर अवकाश घोषित करने का अधिकार

कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, 12 अन्य घायल

मणिपुरी आदिवासी महिला की जलाकर हत्या की गयी : पोस्टमार्टम रिपोर्ट