By अनुराग गुप्ता | Feb 21, 2022
हरदोई। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की लड़ाई पाकिस्तान से होकर आतंकवाद पर आ पहुंची है। चुनावों के ऐलान से पहले पाकिस्तान और मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र हो रहा था और अब तीन चरण के मतदान हो जाने के बाद आतंकवाद पर खूब चर्चा हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को हरदोई में पूछा कि भाजपा सरकार ने पिछले 5 सालों में क्या लाभ दिया।
बेरोजगारी के आतंक को करें समाप्त
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने क्या लाभ दिया है ? वे धर्म, पाकिस्तान और आतंकवाद के बारे में बात करते हैं, लेकिन बेरोजगारी और महंगाई के आतंक के बारे में बात नहीं करेंगे। लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं और वे हमारे दिमाग को धर्म और पाकिस्तान की ओर मोड़ते हैं। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोला था।
उन्होंने कहा था कि एक ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद फिजूल बाते हैं और तो दूसरी ओर सपा है, जब अखिलेश बाबू सत्ता में आए थे तब संकट मोचन मंदिर पर बम धमाका हुआ था और उन्होंने अपने घोषणा पत्र में हमले में शामिल लोगों को छोड़वाने का वादा किया था। ये तो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दखल कर दी वरना सभी आतंकवादी मुक्त हो जाते।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पाकिस्तान, आतंकवाद और धर्म की बात करने से किसका पेट भर रहा है ? यहां पर बेरोजगारी और महंगाई के आतंक को समाप्त करिए। इन बातों से सिर्फ नेताओं का पेट भर रहा है। इससे उन्हें सत्ता मिल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करिए इससे इनका पेट भरेगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के 3 घंटे बाद किसानों की कर्जमाफी होना शुरू हो गई। लेकिन यह लोग 5 सालों से राज कर रहे हैं। यह किसके लिए सरकार चला रहे हैं ? बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए।