By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019
मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गयी। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की भारतीय अर्थव्यवस्था पर की गयी टिप्पणी का असर घरेलू शेयर बाजारों पर पड़ा। आईएमएफ ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था काफी नरम चल रही है। इसके अलावा कारोबारी बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहे वायदा एवं विकल्प खंड सौदों के समाप्त होने से पहले थोड़े सतर्क दिखें। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 181.40 अंक यानी 0.44 प्रतिशत टूटकर 41,461.26 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.20 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,214.55 अंक पर आ गया। कारोबार के अंतिम चार घंटे में रिलायंस इंडज्ञस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसीजैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में एचसीएल टेक रही। इसमें 1.80 प्रतिशत की गिरावट आयी। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एल एंड टी, मारुति, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, हीरो मोटो कार्प और एनटीपीसी में अच्छी तेजी दर्ज की गयी। विश्लेषकों के अनुसार साल के समाप्त होने के साथ घरेलू तथा वैश्विक बाजारों में निवेशकों की भागीदारी कम होने तथा बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहे वायदा एवं विकल्प खंड सौदों को देखते हुए कारोबारी और निवेशक थोड़े सतर्क हैं।
इसे भी पढ़ें: कैबिनेट ने अटल भूजल योजना को मंजूरी दी, 7 राज्यों को होगा फायदा
बाजार बुधवार को क्रिसमस के मौके पर बंद रहेगा। इक्विटी टेक्निकल रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की भारतीय अर्थव्यवस्था पर की गयी टिप्पणी का असर घरेलू शेयर बाजारों पर पड़ा। आईएमएफ ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था उल्लेखनीय रूप से नरमी के मध्य में है। रुपये की विनिमय दर में गिरावट ओर कच्चे तेल के दाम में तेजी से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा है...।’’ वैश्विक बाजारों में शंघाई (चीन) और तोक्यो (जापान) में तेजी रही जबकि हांगकांग (चीन) और सोल (दक्षिण कोरिया) में गिरावट दर्ज की गयी। शुरूआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे टूटकर 71.27 पर बंद हुआ। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट वायदा का भाव 0.08 प्रतिशत बढ़कर 66.44 डॉलर प्रति बैरल रहा।