By Kusum | Nov 29, 2024
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले तो कई दिग्गज इस नीलामी में अनसोल्ड रहे। लेकिन किसी भी खिलाड़ी की इतनी चर्चा नहीं हुई जितनी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की हो रही है। पिछले साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ को इस बार कोई भी खरीददार नहीं मिला। पृथ्वी शॉ की तुलना कई दिग्गजों जैसे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से होती थी। लेकिन अब ये खिलाड़ी अपनी अनुशासनहीनता और खराब रवैये से इस खेल में इतना पिछड़ गया है कि उनका करियर खत्म होने की कगार पर दिख रहा है।
भारत को 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद से शॉ दिल्ली की टीम के साथ है। पहले दिल्ली ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, वहीं 2022 में टीम ने उन्हें 7.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम में रिटेन किया। हालांकि, उनका प्रदर्शन दिन प्रतिदिन खराब होता गया। जिस कारण दिल्ली ने भी आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन पर दांव नहीं लगाया। वहीं अब इस मुद्दे पर दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल का कहना है कि पृथ्वी शॉ को इस तरह के झटके की जरुरत थी।
स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए पार्थ जिंदल ने कहा कि, पृथ्वी एक बेहतरीन बच्चा है, उसे कई तरह से गलत समझा गया है। मुझे लगता है कि हम सभी को बड़े होते हुए एक झटके की जरूरत होती है और हमें अपनी नींद से जगाने की जरुरत होती है। कई बार मुझे भी उस झटके की जरुरत थी। आप अपनी पूरी जिंदगी यही सुनते हुए बड़े होते हैं कि आप खास हैं, आप सबसे प्रतिभाशाली हैं, आप दुनिया में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के अलावा MRF बैट रखने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इससे आपको पता चलता है कि हर कोई उसके बारे में क्या सोचता था।
पार्थ ने आगे कहा कि, लोग आपको लारा कहते हैं, कोई आपको सचिन कहता है, कोई आपको अगला बड़ा खिलाड़ी कहता है। आप ऐसे माहौल में बड़े होते हैं और मुंबई क्रिकेट से हर कोई आपके बारे में बड़ी-बड़ी बातें करता है। मुझे लगता है कि पृथ्वी को इसी झटके की जरूरत थी। अब तक वह एक मोटे आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पर था, वह सभी फॉर्मेट में मुंबई के लिए खेल रहा था और कम से कम डीसी के लिए शुरुआत करने वाला खिलाड़ी था। मुझे लगता है कि उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। उसे क्रिकेट के खेल से प्यार करने की जरूरत है। उसे नेट्स पर वापस जाने, अपनी फिटनेस हासिल करने की जरुरत है। उसे वापस आकर ये समझने की जरुरत है कि वह कहां गलत हुआ और अनुशासित होने की जरुरत है।