पारंपरिक हिमाचली चोला डोरा पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए केदारनाथ के दर्शन, श्रमजीवियों से की बातचीत

By रेनू तिवारी | Oct 21, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी को केदारनाथ यात्रा के दौरान पारंपरिक हिमाचली चोल डोरा पहने देखा गया। यह पोशाक हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की महिलाओं द्वारा बनाई गई एक हस्तनिर्मित पोशाक थी, जो उन्हें हाल ही में उनकी हिमाचल यात्रा के दौरान उपहार में दी गई थी।पीएम मोदी ने महिलाओं से वादा किया था कि वह जब भी ठंडे स्थान पर जाएंगे तो उन्हें पहनेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश का चरण संपन्न कर फिर कर्नाटक पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’

 

पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं पर काम कर रहे श्रमजीवी लोगों के साथ फ्री-व्हीलिंग बातचीत की। उन्होंने उनसे उनके मूल राज्यों, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभों के बारे में पूछा और उनके कोविड टीकाकरण की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान केदारनाथ में मंदाकिनी आस्थापथ और सरस्वती आस्थापथ के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

 

इसे भी पढ़ें: रमा एकादशी व्रत से विवाहित स्त्रियों को प्राप्त होता है सौभाग्य

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ धामों में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें 9.7 किमी लंबा गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे और राष्ट्रीय राजमार्ग 7 की सड़क चौड़ीकरण शामिल है जो हिंदू तीर्थस्थलों जैसे ऋषिकेश, जोशीमठ और बद्रीनाथ को देहरादून से जोड़ता है और आगे इसे चंडीगढ़ और राष्ट्रीय राजमार्ग 107 रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक। उनकी यात्रा की तैयारी में केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों मंदिरों को फूलों से सजाया गया। 


पीएम मोदी के दौरे से पहले अधिकारियों ने बद्रीनाथ में सुरक्षा कड़ी कर दी है. वह सुबह 11.30 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) मनोज रावत ने कहा, “पीएम मोदी बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। इसे लेकर माणा सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों में खासा उत्साह है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत