प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन संवाद में बोले...‘मिस’ करता हूं मंडियाली धाम

By विजयेन्दर शर्मा | Sep 06, 2021

मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिला मंडी से दिल के नाते की बानगी वैक्सीन संवाद में भी देखने को मिली। मंडी के थुनाग क्षेत्र की बहलीधार ग्राम पंचायत के दयाल सिंह के साथ हुए सीधे संवाद में प्रधानमंत्री का मंडी जिले और मंडीवालों से दिली लगाव साफ झलक रहा था।

 

 

 

इस दौरान वे मंडी वालों से अपनेपन के एहसास के जिक्र में मंडियाली धाम के स्वाद को याद करना नहीं भूले। प्रधानमंत्री बोले उनका मंडी आना जाना रहा है। मंडी वालों से बात करना अच्छा लगता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मंडियाली धाम ‘मिस’ करते हैं। वे मन में मंडी प्रवास की अपनी पुरानी यादों को संजोये हुए बोले ‘अब भी धाम का स्वाद वैसा ही रहता होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: पैरालिंपिक रजत पदक विजेता निषाद को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सम्मानित किया

 

 

68 वर्षीय दयाल सिंह मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहलीधार के सलूट गांव से हैं। वे पूर्व में पंचायत प्रधान रहे हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के गृह क्षेत्र के होने के नाते प्रधानमंत्री ने संवाद में स्नेह भरे लहजे से मुस्कुराते हुए कहा ‘आप जय राम जी के क्षेत्र से हैं, जय राम जी पूरे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं और आप अपने क्षेत्र में कोविड टीकाकरण को आगे बढ़ाने में जिम्मेदारी निभा रहे हैं, लगता है सराजियों ने पूरा जिम्मा अपने कंधों पे ले रखा है।’

 

 

इसे भी पढ़ें: पैरालिंपिक सिल्वर मैडल विजेता निषाद कुमार ने कोच नसीम अहमद के साथ मुख्यमंत्री से भेंट की

 

 

प्रधानमंत्री के कोविड टीकाकरण को लेकर आई चुनौतियों के बारे में पूछने पर दयाल सिंह ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के निरंतर सहयोग से किसी तरह की चुनौती नहीं आई। स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों का अच्छा सहयोग रहा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं आई।

प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि कोविड टीका लगवाने को लेकर जो भ्रांतिया फैलाई गई थीं उन्हें कैसे दूर किया। दयाल ने बताया ‘अफवाहों के चलते शुरू में लोगों में इस तरह की भ्रांतियां थीं कि टीका लगवाने से ये हो जाएगा, वो हो जाएगा, हमने खुद टीका लगावाया और समझाया कि इससे कोई नुकसान नहीं है, फिर धीरे धीरे लोगों का भरोसा बढ़ा और वे आगे आने लगे।

 

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग की 79 करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास


  दयाल सिंह ने संवाद के दौरान कोरोनो के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से देश का नेतृत्व करने और विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाकर भारत को नंबर वन बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कोविड के पहले टीके की षतप्रतिषत डोज लगाने के लक्ष्य को हासिल कर हिमाचल को देष में नंबर वन बनाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का भी दिल से आभार जताया ।

टीम भावना की सराहना, कहा दूसरी डोज में भी न बरतेें ढील

 

 

 

इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक टीम की तरह काम कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चैंपियन की तरह उभरने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं सभी हिमाचलियों को बधाई दी। उन्होंने दयाल सिंह से संवाद में कहा कि जिस तरह पहली डोज का लक्ष्य हासिल करने में सफलता पाई है, दूसरी डोज में भी इसी तरह सफल रहने के लए आवश्यक है कि इसमें किसी तरह की ढील न बरती जाए।

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केे हिमाचल वासियों से वर्चुअल माध्यम से हुए ‘वैक्सीन संवाद’ कोे पूरे मंडी जिला में हजारों लोगों ने लाइव देखा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शिमला से जुड़े थे। पूरे जिले में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एक उत्साह का माहौल बना रहा। हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो जगहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगा कर कार्यक्रम के सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी। लोगों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के अलावा डीसी मंडी के फेसबुक पेज और डीडी न्यूज, डीडी इंडिया एवं डीडी हिमाचल टीवी चौनल पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए उपायुक्त, एसडीएम एवं बीडोओ कार्यालयों के अलावा शहरी नियाक कार्यालयों व पंचायतस्तर पर भी व्यवस्था की गई थी।

 

 

 

वहीं, प्रधानमंत्री से सीधे संवाद के लिए दयाल सिंह मंडी में उपायुक्त कार्यालय के विडियो कॉंफ्रेंस कक्ष से काय्रक्रम में शामिल हुए। उनके साथ डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री,सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनुराधा और डॉ. अरिंदम रॉय उपस्थित रहे।



प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा