प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मई को बलिया में, तैयारियाँ पूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2016

बलिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक मई को यहां अपनी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘उज्ज्वला’ की शुरूआत करने आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने आज बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले पत्र में बलिया दौरे की जानकारी दी गयी है। विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के अधिकारी भी शनिवार को बलिया पहुंच जाएंगे।

 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की देखरेख के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी शनिवार को ही यहां पहुंच रहे हैं। उज्ज्वला कार्यक्रम के तहत पांच करोड़ गरीबों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाएगा।

 

इस बीच मोदी के कार्यक्रम स्थल जिला मुख्यालय के निकट बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर मालदेपुर में किसानों ने अपनी जमीन पर बिना अनुमति कार्यक्रम की तैयारियां किये जाने को लेकर विरोध जताया है। ग्राम प्रधान विनोद पासवान ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर किसानों और ग्राम समाज की भूमि है। बिना अनुमति के इस जमीन पर कार्य किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि कार्यक्रम के कारण परवल और टमाटर की फसल को नुकसान होगा। किसानों का यह आरोप भी है कि लोकसभा चुनाव के समय यहां मोदी की रैली हुई थी। उस समय मुआवजा देने की बात कही गयी थी लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला।

 

उधर पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी ने मोदी के कार्यक्रम के विरोध स्वरूप काली पतंगें उड़ाने का ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने कहा कि पिछड़ेपन, भुखमरी और बेरोजगारी का सामना कर रहे पूर्वांचल के लिए भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया जबकि लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में आजमगढ़ को छोड़ बाकी सभी सीटों पर जनता ने भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों की मदद की आड़ में मोदी भाजपा के चुनाव अभियान की शुरूआत करने आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में होने हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी