प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में हुए बम धमाको की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2019

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों की निंदा करते हुए कहा कि क्षेत्र में बर्बरता के लिए कोई स्थान नहीं है। मोदी ने कहा कि भारत इस द्वीप राष्ट्र की जनता के साथ है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया की श्रीलंका में हुए भयावह विस्फोटों की निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस प्रकार की बर्बरता के लिए कोई स्थान नहीं है।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका के चर्च और होटलों में सीरियल ब्लास्ट, अब तक 156 की मौत, 400 से अधिक घायल

उन्होंने कहा कि भारत एकजुटता से श्रीलंका के लोगों के साथ है। मोदी ने कहा की मारे गए लोगों के परिजन के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं तथा घायलों के लिए हमारी प्रार्थनाएं हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में सुबह एक के बाद एक कर हुए छह विस्फोटों में 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

आदिवासियों के बीच आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर NHRC सख्त, केरल सरकार को जारी करेगी नोटिस

Squid Game 2 में किरदारों को मरता देख प्रोड्यूसर Hwang Dong Hyuk अंदर ही अंदर खुश होते थे, क्यों?

कर्नाटक के ठेकेदार ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले लिया प्रियांक खरगे के करीबी राउडी-शीटर ​​का नाम

26/11 जैसा एक और अटैक और पाकिस्तान पर हो जाएगा मिलिट्री एक्शन, जब ब्रिटेन को सौम्य-शांत रहने वाले मनमोहन सिंह ने कर दिया था आगाह