भोपाल। राजधानी भोपाल में लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी के तहत विकसित किए गए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। स्टेशन जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन के समान ही है।
इसे भी पढ़ें:PM मोदी को खाना परोसने से पहले 3 अफसर करेंगे जांच, भोपाल में यह है उनका स्पेशल Menu
आपको बता दें कि स्टेशन का सुधार जुलाई 2016 में शुरू किया गया था और 2017 में तीन साल की समय सीमा के साथ काम शुरू हुआ। आधुनिक स्टेशन में कई विशेषताएं हैं। जैसे आगमन और प्रस्थान के आधार पर यात्रियों का अलगाव। इससे एयरपोर्ट की झलक मिलती है खासकर वेटिंग एरिया जहां एक बार में हजारों लोग ठहर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:जनजातीय परिवारों ने देश को बचाने में निभाई अहम भूमिका, तेजी से हो रहा टीकाकरण: PM मोदी
वहीं रेलवे स्टेशन सांची स्तूप, भोजपुर मंदिर, भीमबेटका, बिड़ला मंदिर, तवा बांध और जनजातीय संग्रहालय जैसे विश्व धरोहर स्थलों की एक झलक भी प्रदान करेगा।