Loksabha Election की तैयारियों में जुटे PM Modi, आज हैदराबाद में रोड शो करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2024

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आज यानी शुक्रवार को हैदराबाद में रोड शो करेंगे और तेलंगाना में 16 मार्च और 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जी प्रेमेंदर रेड्डी ने बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मोदी मिर्जालगुडा से मल्काजगिरि तक रोडशो करेंगे। वह 16 मार्च को नागरकुर्नूल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री 18 मार्च को राज्य के जगतियाल में एक रैली में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने पांच मार्च को हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। मोदी ने संगारेड्डी में भाजपा की एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से ‘‘डरती’’ है। मोदी ने यह भी कहा था कि ‘‘वंशवादी दल’’ उन्हें निशाना बना रहे हैं क्योंकि वह उनके ‘‘हजारों करोड़ रुपये के घोटालों’’ को उजागर कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत