25 कार्यक्रमों में शमिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इन तीन देशों का करेंगे दौरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2022

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई से तीन देशों का दौरा करेंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और उन देशों में लगभग 65 घंटे बिताएंगे। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी सात देशों के आठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह 50 वैश्विक व्यवसायियों से भी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री भारतीय मूल के हजारों लोगों से संवाद करेंगे। मोदी दो मई को जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। यह इस साल होने वाली उनकी पहली विदेश यात्रा है।

इसे भी पढ़ें: बिहार: पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल! आंधी में ही ढह गया एक हिस्सा, सीएम ने रखी थी आधारशिला

उनकी यह यात्रा ऐसे समय होगी, जब यूक्रेन संकट जारी है और रूस की कार्रवाई ने लगभग पूरे यूरोप को उसके विरुद्ध एकजुट कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री पहले जर्मनी जाएंगे, उसके बाद डेनमार्क और फिर चार मई को वापसी में कुछ समय के लिए पेरिस में रुकेंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी जर्मनी और डेनमार्क में एक-एक रात जबकि दो रातें उड़ान में बिताएंगे। पेरिस में मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करेंगे, जिन्हें राष्ट्रपति के चुनाव में कड़े संघर्ष के बाद दोबारा विजय मिली है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मुलाकात करेंगे और दोनों नेता भारत-जर्मनी अंतरसरकारी संवाद (आईजीसी) के छठे संस्करण की सह अध्यक्षता करेंगे। शोल्ज के साथ मोदी की यह पहली बैठक होगी।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम