By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2017
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने बुधवार को मथुरा के दो मंदिरों के दर्शन किए। जीआरपी थाना के प्रभारी विजय सिंह ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदाबेन ने रंगेश्वर मंदिर और केला देवी मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ उनके भाई अशोक और भतीजी अंजली नरवारी थीं।’’
उन्होंने कहा कि जशोदाबेन यहां मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन से आई थीं। होटल में थोड़ी देर विश्राम करने के बाद वह शताब्दी एक्सप्रेस से झांसी के लिए रवाना हो गईं जहां उनको एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था।