प्रधानमंत्री मोदी ने विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के नायकों को सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। विजय दिवस प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को मनाया जाता है।

यह 1971 में भारत-पाकिस्‍तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना के अदम्‍य साहस व शहीद जवानों के बलिदान को याद करने का दिन है। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज, विजय दिवस पर, हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने देश की रक्षा की। उन्होंने कहा, यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है। उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से अंतर्निहित रहेगा।’’

इस युद्ध में भारत ने पाकिस्‍तानी सेना को करारी शिकस्‍त दी थी और उसके 93,000 सैनिकों को भारतीय सेना ने आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था। इस जीत के बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया, जिसे आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।

प्रमुख खबरें

पुतिन से मिले तो गलवान से झट से पीछे हटा चीन, अब कौन सा नया प्लान लेकर बीजिंग जाने वाले हैं मोदी के जेम्स बॉन्ड

Mushtaq Khan के बाद इस दिग्गज अभिनेता को घर से किडनैप करने वाले थे अपहरणकर्ता, धरे जाने के बाद आरोपियों ने अपने गुनाहों का विजन

Parliament Winter Session: कुर्सी बचाने के लिए कानून में संशोधन करना ही कांग्रेस का चेहरा, राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने साधा निशाना

Earrings Designs: साड़ी में पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली इयररिंग्स, लुक में लगेंगे चार चांद