प्रधानमंत्री मोदी ने सुनिश्चित किया सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले:योगी आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 के पहले की सरकारें जाति, मजहब और चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ देती थीं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जिले गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में 271 करोड़ रुपये की लागत वाली 140 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्षेत्रीय अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘2014 के पूर्व की सरकारें जाति, मजहब और चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ देती थीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में विकास की योजनाओं का लाभ हर गरीब, वंचित, दलित, महिला, नौजवान, अन्नदाता किसान को बिना भेदभाव के पूरी तत्परता से मिल रहा है।

उन्‍होंने कहा, इन योजनाओं के लाभार्थियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों की बड़ी भागीदारी है। आज देश, प्रदेश में व्यापक परिवर्तन आया है। हर व्यक्ति मत, पंथ, जाति, मजहब से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार और कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए पूरी तत्परता के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि यह अवसर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करने का भी है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी 26 नवंबर की तिथि आएगी, इस तिथि को प्रधानमंत्री ने संविधान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है। बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना हर भारतीय का दायित्व है।

योगी ने कहा, डॉ आंबेडकर के प्रति भावों को व्यक्त करने के लिए, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को दुनिया के सामने लाने का सशक्त माध्यम प्रदान करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने ही किया।

मोदी बाबा साहब से जुड़े पावन स्थलों को आने वाली पीढ़ी की प्रेरणा के लिए तीर्थ के रूप में स्थापित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में 15 नवंबर को जनजाति दिवस मनाने की भी बात कही।

महासम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘डबल-इंजन की तरफ से गरीबों, वंचितों को योजनाओं का लाभ देना बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के समान है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास समेत कई योजनाओं की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े तीन करोड़ गरीबों को शौचालय मिले हैं जबकि देश के अंदर 10 करोड़ गरीबों को इस योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि इसी तरह उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ तथा देश मे 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।

अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा लगाती थी लेकिन गरीबों को ही हटाने पर लग जाती थी, जबकि मोदी-योगी सरकार गरीबों का उत्थान करने वाली सरकार है।

उन्होंने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश अराजकता की चपेट में था, दलितों के साथ शोषण, उत्पीड़न आम बात थी। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश विकास और जन कल्याण के कार्यों में अग्रणी है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा