By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी को दोहा में आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक 28वां खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि भावी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
आडवाणी का यह रिकॉर्ड सातवां खिताब है। उन्होंने शनिवार को इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को 4 . 2 से हराया। मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ शानदार उपलब्धि। आपको बधाई। आपकी प्रतिबद्धता , लगन और समर्पण बेहतरीन है। आपने समय समय पर दिखाया है कि उत्कृष्टता क्या होती है।’’ उन्होंने लिखा ,‘‘ आपकी सफलता से भावी खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।