राष्ट्रपति चुनाव विचाराधारा, सिद्धान्तों की लड़ाई: सोनिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2017

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव को आज विचाराधाराओं और सिद्धान्तों की लड़ाई करार दिया और कहा कि विपक्ष इससे लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सोनिया ने कहा, 'हमारे लिये यह विचारधाराओं, सिद्धान्तों एवं सत्य की लड़ाई है और हम इसे लड़ेंगे।' मीरा कुमार आज जब संसद भवन में अपना नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचीं तो इस अवसर पर सोनिया गांधी के नेतृत्व में 17 विपक्षी दलों के नेता उनके साथ थे।

सूत्रों ने बताया कि मीरा के नामांकन सेटों में से एक में उनके नाम का प्रस्ताव सोनिया ने किया है। अवकाश पर विदेश गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बयान में कहा कि मीरा उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसने देश एवं इसके लोगों को बांध रखा है। राहुल ने ट्वीट किया, 'विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसने एक राष्ट्र और लोगों के रूप में हमें बांध रखा है। मीरा कुमार जी के हमारी उम्मीदवार होने पर हमें गर्व है।'

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी