उत्तर कोरिया पर गोपनीय बैठक करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2017

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों पर बढ़ती चिंताओं के बीच पूरी सीनेट को इस देश की स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए एक गोपनीय बैठक करेंगे। ट्रंप उत्तर कोरिया के साथ बढ़ते मतभेदों के बीच रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सहित उच्च अधिकारियों के साथ सीनेटरों को गोपनीय विवरण देंगे।

 

इस बीच, व्हाइट हाउस ने दोहराया है कि उत्तर कोरिया के साथ विवाद राजनयिक प्रयासों के जरिए हल किए जा सकते हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जितना हम इस मुद्दे को कूटनीतिक तौर पर हल कर सकें और क्षेत्र में स्थिरता लाने के लक्ष्य को पूरा करने लिए चीन और अन्य देशों को राजनीति और आर्थिक हथियार जो उनके पास हैं उसका इस्तेमाल करने के लिए दबाव बनाना जारी रखें, मेरा मानना है कि यह कुछ ऐसा है जिसे हम सब साझा करते हैं।’’ स्पाइसर ने कहा कि प्रशासन के चार वरिष्ठ अधिकारी सीनेटरों को विवरण देंगे।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी