एडमिरल हैरिस होंगे दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नए राजदूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

कैनबरा। प्रशान्त क्षेत्र में अमेरिकी सेना के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस अब आस्ट्रेलिया की बजाय दक्षिण कोरिया में अमेरिका के नये राजदूत होंगे। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने बताया कि कार्यकारी विदेश सचिव जॉन सुलिवान ने इस निर्णय के बारे में उन्हें सूचित किया था। बिशप ने सिडनी में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम ऑस्ट्रेलिया के राजदूत के रूप में यहां एडमिरल हैरिस का स्वागत करते लेकिन हम जानते हैं कि कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिका के लिए गंभीर चुनौतियां हैं।’’ 

बिशप ने कहा कि सुलिवान ने स्पष्ट किया है कि अगले विदेश सचिव के लिए नई नियुक्ति करना प्राथमिकता होगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में आस्ट्रेलिया के नये राजदूत के लिये हैरिस को नामित किया था। जॉन बैरी के बाद से आस्ट्रेलिया में अमेरिकी राजदूत नियुक्त नहीं है। वह अमेरिकी आस्ट्रेलियाई एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने सितंबर 2016 में यह पद छोड़ दिया था।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी