प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख, कहा- राष्ट्र को अपने एक विलक्षण पुत्र के निधन का दुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को अपने पूर्ववर्ती प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन एक युग का अंत है और राष्ट्र को अपने एक विलक्षण सपूत के निधन का दुख है। कोविंद ने ट्विटर पर कहा, “पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनका जाना एक युग का अंत है। सार्वजनिक जीवन में विराट कद हासिल करने वाले प्रणब दा ने भारत माता की सेवा एक संत की तरह की। देश के एक विलक्षण सपूत के चले जाने से समूचा राष्ट्र शोकाकुल है। उनके परिजनों, मित्रों और सभी नागरिकों के प्रति संवेदनाएं।” 

इसे भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर UP के राज्यपाल, सीएम योगी समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

सेना के एक अस्पताल में यहां मुखर्जी (84) का सोमवार को निधन हो गया। उनके पुत्र अभिजीत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे। मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे। कोविंद ने कहा, “असाधारण विवेक के धनी, भारत रत्न मुखर्जी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम था।” राष्ट्रपति ने कहा, “पांच दशक के अपने शानदार सार्वजनिक जीवन में, अनेक उच्च पदों पर आसीन रहते हुए भी वे सदैव जमीन से जुड़े रहे। अपने सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।” कोविंद ने कहा कि प्रथम नागरिक के तौर पर मुखर्जी सभी से जुड़े और राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के करीब लेकर आए। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “ उन्होंने राष्ट्रपति भवन के दरवाजे जनता के लिये खोल दिये। राष्ट्रपति के लिये ‘महामहिम’ शब्द का प्रचलन समाप्त करने का उनका फैसला ऐतिहासिक है।

प्रमुख खबरें

फ्रिज में मिर्च रखने के वाबजूद भी सड़ जाती है तो इस तरह करें स्टोर, लंबे समय तक रहेगी फ्रेश

Biden ने दी जेलेंस्की को खुली छूट तो रूस ने धमका दिया, यूक्रेन छोड़ परमिशन देने वाले को ही...

‘सारे स्टेट में बैन कर दो दारू, जिंदगी में नहीं गाऊंगा शराब पर गाना’, दिलजीत दोसांझ ने दिया हैदराबाद सरकार को जवाब

नोएडा: पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, चोरी का भारी माल बरामद