राष्ट्रपति मुर्मू ने छह देशों के दूतों के परिचय पत्र प्राप्त किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2023

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में आयरलैंड, मलेशिया और माली सहित छह देशों के दूतों से उनके परिचय पत्र प्राप्त किये। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जिन दूतों ने अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किये उनमें आयरलैंड के राजदूत केविन केली, बोस्निया एवं हर्जेगोविना के राजदूत हैरिस हर्ले और आर्मेनिया गणराज्य के राजदूत वाहगन अफयान शामिल थे।

बयान में कहा गया है कि मलेशिया के उच्चायुक्त मुजफ्फर शाह बिन मुस्तफा, माली गणराज्य के राजदूत ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स डायलो और मार्शल द्वीप गणराज्य के राजदूत अलेक्जेंडर कार्टर बिंग ने भी राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी