राष्ट्रपति ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ मोबाइल एप्प की शुरूआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2017

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कन्याभ्रूण हत्या और लिंग निर्धारण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज ‘सेल्फी विद डॉटर’ मोबाइल एप्प की शुरूआत की। मुखर्जी ने लोगों से आग्रह किया कि अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें खींचकर उन्हें अपलोड करें और अभियान को सफल बनाएं। राष्ट्रपति ने कहा कि ‘‘सेल्फी विद डॉटर’’ कन्याभ्रूण हत्या और लिंग निर्धारण के खिलाफ एक विश्वव्यापी आंदोलन बन गया है।

हरियाणा के जींद जिले में बीबीपुर गांव के सुनील जगलान ने जून 2015 में इस अभियान की शुरूआत की थी। पूर्व सरपंच जगलान महिला सशक्तीकरण और ग्राम विकास के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। अभियान का उद्देश्य समाज में बच्ची का माता-पिता होने पर गौरवान्वित महसूस करने की भावना को बल देना है। राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि इससे अंतत: लैंगिक असंतुलन से पैदा होने वाली समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलेगी। मुखर्जी ने इस मौके पर जगलान और हरियाणा में अभियान शुरू करने के उनके प्रयासों की सराहना की।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी