By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी। अपने संदेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने 'निष्काम कर्म' अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की कामना की।
अबू धाबी में मौजूद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!’’ उन्होंने कहा, ‘‘भगवान श्रीकृष्ण हमारे जीवन में खुशियां लाएं और हमें अच्छा स्वास्थ्य दें।’’ गौरतलब है कि जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर मनाई जाती है।