एमएच-17 विमान दुर्घटना के संदिग्धों के नाम का खुलासा करने की तैयारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2019

द हेग। अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ता पूर्वी यूक्रेन में पांच साल पहले एक हमले में एमएच-17 विमान गिराए जाने की घटना के कई संदिग्धों के खिलाफ बुधवार को आरोपों की घोषणा कर सकते हैं। इस हमले में विमान में सवार सभी 298 लोग मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें: लापता AN-32 विमान का हवाई खोज अभियान दूसरे दिन भी बाधित रहा

नीदरलैंड के नेतृत्व में जांचकर्ताओं ने कहा कि पहले वह परिवारों को सूचित करेंगे और फिर मलेशिया एयरलाइंस के बोइंग 777 को मार गिराए जाने की ‘‘आपराधिक जांच में घटनाक्रमों’’ का खुलासा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे।

 

इस जांच में अहम मोड़ तब आया जब जांचकर्ताओं ने कहा कि जिस बक मिसाइल से विमान गिराया गया था वह रूस के दक्षिणपश्चिमी शहर कुर्स्क में स्थित एक सैन्य ब्रिगेड से दागी गई थी। यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ओलेना जेर्कल ने इंटरफैक्स-यूक्रेन समाचार एजेंसी को मंगलवार को कहा कि एमएच-17 को लेकर रूस के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत चार लोगों को नामित किया जाएगा।

यह भी देखें-

प्रमुख खबरें

January 2025 Festival List: जनवरी 2025 में मकर संक्रांति से लेकर लोहड़ी समेत मुख्य व्रत-त्योंहारों की सूची नोट करें, जानें इन त्योंहारों का महत्व है

Manmohan Singh के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म, 7 डायलॉग जिन्होंने बटोरी सुर्खियां

Delhi-NCR में हुई बारिश के बाद तापमान हुआ कम, AQI हुआ बेहद खराब

अब संभल की शाही जामा मस्जिद पर 24 घंटे रहेगी यूपी पुलिस, उठाया ये बड़ा कदम