Makeup Tips: गुलाबी गालों के लिए इन चार चीजों से बनाकर तैयार करें नेचुरल ब्लश, मिलेगा नेचुरल ग्लो

By अनन्या मिश्रा | Dec 27, 2023

खूबसूरत दिखने की चाहत हर किसी को होती है। ऐसे में इस चाहत के चलते लोग अपने फेस पर न जाने कितने केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इसका रिजल्ट पॉजिटिव नहीं मिल पाता है। वहीं केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के चलते स्किन एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में हर रोज अच्छा दिखने की चाहत में रोजाना मेकअप करने से स्किन खराब होने लगती है। ऐसे में अगर आपको भी बिना मेकअप के गुलाबी गाल चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए है।


आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिनके इस्तेमाल से आप अपने गालों को नेचुरल पिंक ब्लश वाला लुक दे सकती हैं। इसके साथ ही इन चीजों के इस्तेमाल से आपकी स्किन को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।

इसे भी पढ़ें: Hair Style Tips: हल्दी के फंक्शन पर स्मार्ट और सेलिब्रिटी लुक के लिए ट्राई करें ये हेयरस्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत


चुकंदर का ब्लश

चुकंदर हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ ही इसको फेस पर लगाने से रंगत निखरती है। पुराने समय में जब लोगों के पास मेकअप का सामान नहीं होता था। तो लोग अपने गालों को गुलाबी करने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते थे। ऐसे में आप भी चुकंदर का ब्लश बनाकर अपने गालों को नेचुरली पिंक बना सकते हैं। इसके लिए आपको उबले हुए चुकंदर का गाढ़ा पल्प चाहिए। इस पल्प में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे मिला लें। इस आसान तरीके से आपका ब्लश बनकर तैयार हो जाएगा। साथ ही यह एकदम नेचुरल होगा, तो आपको किसी तरह की एलर्जी की भी समस्या नहीं होगी। आप इस ब्लश को एक छोटे कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकती हैं। 


गुलाब के फूल का ब्लश

क्या आप जानती हैं कि आप गुलाब की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से भी नेचुरल ब्लश बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप गुलाब के ताजे फूल की पंखुड़ियों का पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट में जरूरत के मुताबिक आरारोट का पेस्ट मिक्स कर लें। अब इसे एक कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें। इस तरह से आपका गुलाब का ब्लश बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे में आपको जब भी चाहिए तो इस ब्लश के इस्तेमाल से अपने गालों को नेचुरली पिंक कर सकती हैं।


गाजर का ब्लश

अगर आपको अपने गालों पर हल्का पीच कलर का ब्लश चाहिए। तो इसके लिए आपको नारंगी गाजर की जरूरत होगी। नारंगी गाजर को कद्दूकस में कसकर सुखा लें। फिर इसमें अरारोट मिला लें। इस तरह से आपका पीच कलर का ब्लश बनकर तैयार हो जाएगा। जो आपके गालों को नेचुरल दिखाने में मदद करेगा।


गुड़हल के फूल का ब्लश

चुकंदर, गुलाब और गाजर की तरह आप गुड़हल के फूल का भी ब्लश आसानी से बनाकर तैयार कर सकती हैं। गुड़हल के फूल का ब्लश बनाने के लिए आपको गुड़हल के फूल और आरारोट पाउडर को एक साथ पीसना होगा। आप चाहें तो अपनी पसंद के हिसाब से इसमें एसेंशियल ऑयल भी मिला सकती हैं। गुड़हल के फूल के बने ब्लश को आप किसी छोटे कंटेनर में स्टोर कर सकती हैं। इसके साथ ही आप लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?