गांवों में स्थित सभी जलघरों की सफाई करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करें अधिकारी: डिप्टी सीएम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2022

चंडीगढ़ ।  उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश के गांवों में स्थित सभी जलघरों (पेयजलापूर्ति के लिए बनाई गई डिग्गी) की सफाई करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करें और अप्रैल 2022 में इसको युद्ध स्तर पर शुरू कर दें।

 

डिप्टी सीएम आज चंडीगढ़ में मनरेगा से संबंधित समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली भी उपस्थित थे।  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत करीब 750 करोड़ रुपए के कार्य करवाए गए, इस बार वर्ष 2022-23 के लिए अधिकारी 1,250 करोड़ के कार्यों का टारगेट लेकर चलें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक काम हो सकें, इससे मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति: खनन मंत्री

 

उन्होंने अधिकारियों से मनरेगा के तहत किए जाने कार्यों से संबंधित एक योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उन क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए जिनमें काम करने से समाज के बड़े तबके को लाभ हो और उनके जीवन को सहज व सरल बनाने में सहयोग मिले। उन्होंने ग्रामीण स्टेडियमों व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अंतर्गत जलघरों को प्राथमिकता के आधार पर सुधार की योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को यह भी कहा कि वे मनरेगा के कार्यों बारे जिला के सम्बंधित अधिकारियों से नियमित अपडेट लेते रहें और माह में कम से कम एक समीक्षा बैठक अवश्य लें।

 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने नकली नोटों के नेटवर्क का किया पर्दाफाश

 

उपमुख्यमंत्री ने मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों की विभाग-वार समीक्षा की ,पिछले साल में हुए कार्य तथा अगले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टारगेट फिक्स करने के निर्देश दिए। बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा, महानिदेशक श्री आर सी बिधान समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी