Mahakumbh की होने लगी तैयारी, अब मेला क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे 1.5 लाख शौचालय

By रितिका कमठान | Nov 08, 2024

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है। इस बार महाकुंभ वर्ष 2025 में आयोजित होने वाला है, जिसे लेकर कई तैयारियां की जा रही है। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 को 'स्वच्छ कुंभ' बनाने के उद्देश्य के साथ काम में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए महाकुंभ क्षेत्र में 1.5 लाख से अधिक शौचालयों और मूत्रालयों को स्थापित किया जा रहा है।

 

एक आधिकारिक बयान की मानें तो इन शौचालयों को स्थापित करने का लक्ष्य सरकार को 15 दिसंबर तक पूरा करना है। इस संबंध में सभी विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया गया है। समय पर कार्य हो सके इसे देखने के लिए एलओए जारी कर दिए गए हैं। कुंभ मेले के लिए विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा ने पुष्टि की कि जेट स्प्रे सफाई प्रणाली और एक व्यापक सेसपूल संचालन योजना सहित संपूर्ण स्वच्छता बुनियादी ढांचा 15 दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इस योजना में सेप्टिक टैंक और सोक पिट जैसे प्रावधान शामिल हैं।

 

उन्होंने कहा, "स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सुविधाओं की निगरानी क्यूआर कोड के माध्यम से की जाएगी। बड़े पैमाने पर स्थापना के लिए कुल 55 विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों को सामुदायिक शौचालयों तक पहुंच प्राप्त हो और खुले क्षेत्र के उपयोग की आवश्यकता कम से कम हो।"

 

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार, 'स्वच्छ कुंभ' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाना आवश्यक है। राणा ने कहा, "मुख्य स्नान के दिन मौनी अमावस्या पर आने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 1.5 लाख से अधिक शौचालय और मूत्रालय स्थापित किए जा रहे हैं। इस दिन श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है - अनुमानतः 4 से 5 करोड़। भीड़ के अध्ययन के आधार पर तैयार की गई यह व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करती है कि व्यस्त दिनों में सुविधाओं की कोई कमी न हो और नियमित दिनों में भी 24 घंटे निरंतर सुविधा उपलब्ध रहे, साथ ही सफाई की भी पूरी व्यवस्था हो।"

 

बता दें कि स्थापना योजना में 9 विक्रेताओं द्वारा प्रबंधित सोख गड्ढे वाले 49,000 कन्नथ शौचालय, 10 विक्रेताओं द्वारा प्रबंधित सेप्टिक टैंक वाले 12,000 एफआरपी शौचालय, तथा 8 विक्रेताओं द्वारा प्रबंधित सोख गड्ढे वाले 17,000 एफआरपी शौचालय शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रीय शोक के कारण उपराष्ट्रपति धनखड़ की जम्मू यात्रा पुनर्निर्धारित

जालना में चीनी मिल के सल्फर टैंक में विस्फोट से दो लोगों की मौत, एक घायल