विदेश में पढ़ने या नौकरी हेतु जरुरी है IELTS क्वालीफाई करना

By मिथिलेश कुमार सिंह | Apr 01, 2020

अगर आप भी विदेश में पढ़ना चाहते हैं, नौकरी करना चाहते हैं या वहां पर स्थाई रूप से बसने का विचार रखते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहला ख्याल आता है पासपोर्ट और वीजा का। 

 

लेकिन एक और महत्वपूर्ण चीज है जिसके बिना विदेश की किसी भी सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते हैं और वह है आईईएलटीएस एग्जाम (IELTS Exam)! जी हां, यह वह परीक्षा है, जिसमें आपकी इंग्लिश टेस्ट की जाती है कि आप इंग्लिश बोलने, पढ़ने, सुनने, लिखने और समझने में कितने योग्य हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: मार्केटिंग मैनेजमेंट के क्षेत्र में कुछ इस तरह बढ़ाएं अपने कदम

चूंकि ज्यादातर देशों में इंग्लिश ही मुख्य भाषा होती है और अगर मुख्य भाषा नहीं भी है तो बाहरी लोगों के लिए कम्युनिकेशन लैंग्वेज अवश्य ही है।


क्या है आईईएलटीएस? 

IELTS (आईईएलटीएस) का फुल फॉर्म है इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम। मुख्य तौर पर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, यूके और यूएस में अगर आप प्रवेश पाना चाहते हैं तो आईईएलटीएस परीक्षा पास करना बेहद महत्वपूर्ण है।


इस परीक्षा को पास किए बगैर इन देशों में आप प्रवेश नहीं पा सकते हैं। आईईएलटीएस परीक्षा मुख्य रूप से दो तरह की होती है, जिसमें पहली एकेडमिक परीक्षा होती है और दूसरी जनरल ट्रेनिंग परीक्षा होती है। एकेडमिक परीक्षा उनके लिए है जो विदेशों में जाकर उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं और जनरल ट्रेनिंग उन लोगों के लिए है जो विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं या फिर वहां रहने का इरादा कर रहे हैं।


क्या है फॉर्मेट?

आईईएलटीएस परीक्षा में मुख्य रूप से 4 सेक्शन होते हैं जिसमें स्पीकिंग, रीडिंग, राइटिंग और लिसनिंग टेस्ट शामिल है।


1. लिसनिंग टेस्ट

यह टेस्ट लगभग 30 मिनट के समय में लिया जाता है और आपको इस टेस्ट में 4 नैटिव इंग्लिश की रिकॉर्डिंग सुनने के लिए दी जाती है। इस रिकार्डिंग के आधार पर आपसे 40 के आसपास प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर आपको देने होते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे बनाएं वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में कॅरियर

लिसनिंग के लिए आपको ध्यानपूर्वक सुनने की आदत डालने की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप इंग्लिश यूट्यूब चैनल्स को सुन सकते हैं। इंग्लिश बोलने वाले लोगों को सुनने की आदत डालें तो आपको इस टेस्ट को पास करने में आसानी होगी।


2. राइटिंग टेस्ट

राइटिंग टेस्ट के लिए  लगभग 1 घंटे का समय होता है और इसमें 2 सेक्शन होते हैं। पहले सेक्शन में आपको कुछ चार्ट, डायग्राम या टेबल दिए जाएंगे जिनको देखकर, समझ कर आपको इसके बारे में एक्सप्लेन करना होगा। दूसरे सेक्शन में आपको कुछ टॉपिक पर एस्से (Essay) लिखने के लिए दिया जाता है। 


इसकी तैयारी करने के लिए आपको बेहद सावधानी से राइटिंग की प्रैक्टिस करनी होगी और कम से कम शब्दों में अपने आंसर को लिखना होगा।


3. रीडिंग टेस्ट

रीडिंग टेस्ट के लिए भी आपको 1 घंटे का समय मुहैया कराया जाता है और इस दौरान तीन सेक्शन होते हैं। इनमें सोशल सर्वाइवल, वर्कप्लेस सर्वाइवल और जनरल रीडिंग के सेक्शन होते हैं। इसके अंतर्गत आपको कुछ पैराग्राफ पढ़ने के लिए दिए जाते हैं और इसी के आधार पर आप से प्रश्न पूछे जाते हैं। 


रीडिंग टेस्ट के लिए तैयारी करते वक्त आपको यह बात ध्यान में रखना होगा कि जवाब देते समय छोटे -छोटे शब्दों के बारे में न सोचें, बल्कि कुल मिलाकर इसका क्या सेंस निकलता है उस पर फोकस करें और उसी के आधार पर अपने आंसर लिखने की कोशिश करें।


4. स्पीकिंग टेस्ट

इस टेस्ट के अंतर्गत फेस टू फेस इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और यहां आपसे सवाल पूछे जाते हैं। इनमें आपकी फैमिली, आपकी स्टडी, आपके बैकग्राउंड के बारे में सवाल होते हैं। इसके अलावा इस दौरान आपको एक कार्ड पर कुछ टॉपिक लिखकर दिए जाते हैं जिसके आधार पर आपको बोलना होता है। 


स्पीकिंग टेस्ट की तैयारी के लिए सबसे अहम बात यह है कि यह टेस्ट आपके नॉलेज के लिए नहीं हैं, बल्कि आपकी इंग्लिश पर पकड़ के बारे में है। इसलिए दिए गए टॉपिक के बारे में ज्यादा सोचने के बजाय अपने बोलने पर ज्यादा ध्यान दें और अच्छे शब्दों में उसको कम्युनिकेट करने की कोशिश करें।


कहां से करें तैयारी?

देशभर में IELTS (आईईएलटीएस) की तैयारी कराने के लिए बहुत सारी संस्थाएं मौजूद हैं और आप अपने शहर के किसी भी नजदीकी आईईएलटीएस संस्था में जाकर आसानी से इसकी ट्रेनिंग कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो घर से भी इसकी तैयारी की जा सकती है। इसके लिए इससे संबंधित किताबें आपको बुक स्टोर पर मिल जाएंगी। फ़ीस की बात करें तो आईईएलटीएस के लिए लगभग 13 - 14 हजार रूपये के आसपास फ़ीस लगती है। हालांकि अलग-अलग संस्थाओं में फ़ीस को लेकर अंतर हो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: वाइल्डलाइफ में बनाएं कॅरियर, शौक भी होंगे पूरे, जानिए कैसे

कैसे करें आवेदन? 

आईईएलटीएस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं या कुरियर या पोस्ट के द्वारा भी इसकी एप्लीकेशन भेज सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको  www.ieltsidpindia.com पर लॉग इन करना होगा। फिर इस परीक्षा से संबंधित तारीख और अपने शहर का चुनाव करना होगा। यह परीक्षा देश भर में 48 बार आयोजित की जाती है तो आप अपनी सुविधा से कोई भी तारीख चुन सकते हैं। आप ऑनलाइन क्रेडिट या डेबिट कार्ड से इसकी फीस भर सकते हैं।


- मिथिलेश कुमार सिंह

 

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, इस मौसम में सबसे कम

स्लोवेनिया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

उत्तरी गाजा में इजराइली हमले में 30 लोग मारे गए

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान