विप्रो प्रमुख प्रेमजी ने हिस्सेदारी बिक्री की खबरों का खंडन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2017

बेंगलुरु। विप्रो लि. के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने आज इन मीडिया खबरों का खंडन किया है कि आईटी कंपनी के प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी बिक्री की संभावनाएं तलाश रहे हैं। प्रेमजी ने कहा कि प्रवर्तक विप्रो के प्रति प्रतिबद्ध हैं। विप्रो के कर्मचारियों को पत्र में प्रेमजी ने इस बारे में प्रकाशित खबर को आधारहीन तथा किसी मंशा से प्रेरित करार दिया है।

एक समाचार वेबसाइट ने सोमवार को बैंकिंग सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रकाशित की थी कि देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी के प्रवर्तक कंपनी या इसकी कुछ इकाइयों की बिक्री के लिए आकलन के शुरुआती चरण में हैं। यहां तक कि उन्होंने कुछ निवेश बैंकों से भी संपर्क किया है। कंपनी के कर्मचारियों को सोमवार रात भेजे पत्र में प्रेमजी ने कहा कि वह आईटी उद्योग और विप्रो की संभावनाओं को लेकर अभी काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 50 साल के दौरान मैंने विप्रो को वनस्पति तेल की क्षेत्रीय कंपनी से प्रौद्योगिकी क्षेत्र की वैश्विक कंपनी बनते देखा। मैं विप्रो और आईटी उद्योग की संभावनाओं को लेकर काफी रोमांचित हूं। विप्रो में कंपनी के भीतर अपने ग्राहकों को सफल बनाने के लिए काफी ऊर्जा है और इसी से विप्रो भी सफल होगी। प्रेमजी और उनके परिवार के पास कंपनी के 73.25 प्रतिशत शेयर हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी